कपड़े बदलते वक्त यदि जेब से गिरे सिक्के तो इस बात का क्या संकेत है जानिए
कई बार जब हम कपड़े बदल रहे होते हैं तो हमें ध्यान नहीं होता है कि हमारी पैंट, जींस या शर्ट की जेब में कोई सिक्का पड़ा होता है और वो निकल कर गिर जाता है। लेकिन सिक्के का गिरना किसी खास बात का संकेत देता है। आज हम आपको उसी बारे में बताने जा रहे हैं कि सिक्कों का गिरना हमारे लिए शुभ है या अशुभ।
कपड़ें पहनते या फिर बदलते वक्त सिक्के गिरने का मतलब होता हैं,कि आपको जल्द ही कही से धन की प्राप्ति होने वाली हैं। यदि जेब से 10 रुपए का सिक्का निकल कर गिरता है तो इसका अर्थ है कि आपका समय आर्थिक रूप से अच्छा रहने वाला है और आपको धन की प्राप्ति होने वाली है।
वही अगर आप किसी को पैसे दे रहे होते हैं और वो नीचे गिर जाते हैं तो ये भी शुभ संकेत माना जाता है और इसका अर्थ होता है कि धन का आगमन होने वाला है और धन प्राप्ति होने वाली है।