हिन्दू धर्मग्रंथों में जीवन और मृत्यु के रहस्यों की व्याख्या को विस्तार से बताया गया है। इनमे से एक पुराण मार्कण्डेय पुराण है। इस पुराण के अनुसार व्यक्ति को एक वर्ष पूर्व ही उनकी मृत्यु की सूचना मिल जाती है। कई ऐसे संकेत मिलने लगते हैं जिनके माध्यम से पहले ही पता चल जाता है कि उसकी मौत नजदीक है। इन्ही संकेतों के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं।


भोजन पूरा करने के बाद भूख लग्न
भोजन पूरा कर लेने के बाद भी भूख महसूस होने लगे, बार-बार खाने की चाहत बढ़ने लगे। जो व्यक्ति दाँतों को आपस में रगड़ने लगे। उसे दिन रात ये महसूस हो कि उसके आस पास कोई साया है तो ऐसे व्यक्ति की मौत करीब होती है।

दूसरे की आँखों में अपनी परछाई दिखना हो जाती है बंद
जिस व्यक्ति दूसरे के नेत्रों में अपनी परछाई दिखनी बंद हो जाये। जिसे रात में इंद्रधनुष और दिन में तारें दिखाई दें वह व्यक्ति शीघ्र ही मृत्यु को प्राप्त हो जाता है।

शरीर से आने लगती हैं ऐसी गंध
जब शरीर की मौत करीब होती है तो उसके शरीर से बकरे या मुर्दे जैसी गंध आने लगती है। ऐसे व्यक्ति की आयु अधिक से अधिक 15 दिन शेष होती है। ऐ

इन्द्रियाँ देती है ये संकेत
जब व्यक्ति की नाक अचानक टेढ़ी हो जाये, जीभ का रंग काला पड़ जाए , कान ऊंचे नीचे हो जाये बराबर न रहें और बाएँ आँखों से हमेशा पानी गिरने लगे तो ऐसे व्यक्ति के जीवन को समाप्त समझ लेना चाहिए


अपनी आवाज़ न दे सुनाई
व्यक्ति को ख़ुद की भी आवाज़ नहीं सुनाई देती साथ ही आँखों की रौशनी भी ख़त्म हो जाती है। तब व्यक्ति की मौत करीब होती है।

Related News