लाइफस्टाइल डेस्क: कई बार अपने अनचाहे बालों को दूर करने के लिए लड़किया कई तरह की चीजों का इस्तेमाल करती जिससे उनकी त्वचा साफ सूथरी नजर आ सके तो वहीं कुछ लड़कियां रेजन की मदद से भी इन्हे दूर करती है पर इस दौरान पैरों पर निशान रह जाते है जो दिखने में बेहद खराब लगते है इन निशानों की वजह से शॉट्र्स पहनने में भी शर्म महसूस होने लगती है ऐसे में आप चाहे कितने ही समय से बालों को शेव क्यों न करती रही हों, पर किसी न किसी तरह से रेजन बम्प्स रह ही जाते है जो खूबसूररती पर दाग लगा देते है तो चलिए आज हम आपकों कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिससे इन निशान को दूर किया जा सकता है


ब्यूटी के लिए एलोवेरा बेहद फायदेमंद होता है यह पारंपरिक रूप से त्वचा को राहत पहुंचाने के लिए अक्सर लोग इसका इस्तेमाल करते है इसमें ऐसे गुण मौजूद होते है जो त्वचा को लालिमा और सूजन से निजात दिलाने में मददगार होते है अगर आप रेजर बम्प्स से छुटकारा पाना चाहते है तो इसका इस्तेमाल करें इसी तरह आप वाइट टी का इस्तेमाल करके भी इन निशानों को दूर कर सकते है इसमें टैनिक ऐसिड होता है, जो त्वचा की जलन और सूजन दोनों को ही कम करने में मददगार होता है सबसे पहले आप वाइट टी के एक टी बैग को गीला करें और इसे प्रभावित हिस्से पर लगा लेें ् इससे लालिमा और सूजन में जल्द ही कमी आ जाएगी


इसके अलावा सबसे बेस्ट ऑप्शन होता है नारियल का तेल जो ब्यूटी के लिए बेहद फायदेमंद होता है इसमें त्वचा को राहत देने वाले बहुत सारे गुण मौजूद होते है

Related News