घर पर ही ऐसे करें असली और नकली milk की पहचान
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों दूध पीना हमारे स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है। हम आपको बता दें कि दूध पीने से हमारे शरीर को कई पोषक तत्व मिलते हैं, जिससे हमारा शरीर सुडौल और मजबूत बनता है। लेकिन दोस्तों हम नासमझी में कई बार नकली दूध का सेवन कर बैठते हैं, जो हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित होता है। आज हम आपको असली और नकली दूध की पहचान करने की ट्रिक्स बताने जा रहे हैं, जो आपके लिए फायदेमंद साबित होगी।
1.दोस्तों हम आपको बता दें कि असली और नकली दूध की पहचान करने के लिए आप किसी लकड़ी या पत्थर पर दूध की एक या दो बूंद डाल दे, अगर दूध बहकर नीचे की तरफ गिरे और सफेद निशान बन जाए, तो दोस्तो जिस दूध का आप सेवन कर रहे हैं वह पूरी तरह शुद्ध है।
2.दोस्तों दूध में डिटर्जेंट में मिलाया जाता है। इसकी पहचान करने के लिए आप दूध की कुछ मात्रा को एक कांच की शीशी में लेकर जोर से हिलाएं। दोस्तो अगर दूध में झाग निकले तो समझ जाइए कि आप जिस दूध का सेवन कर रहे हैं उसमें डिटरर्जेंट मिला हुआ है।
3.दोस्तो असली दूध को उबालने पर उसका रंग बिल्कुल भी नहीं बदलता है, लेकिन दोस्तों नकली दूध उबलने के बाद पीला हो जाता है।