IAS इंटरव्यू सवाल : कौन से जानवर सोते वक्त एक दुसरे का हाँथ पकड़कर सोते हैं?
सवाल : झीलों की नगरी कौनसा शहर कहलाता है ?
जवाब :उदयपुर
सवाल: कौन से जानवर सोते वक्त हाथ पकड़कर सोते हैं?
जवाब: समुद्री ऊदबिलाव
सवाल : राष्ट्रपति सर्वोच्च न्यायालय के अन्य न्यायाधीशों की नियुक्ति में किससे परामर्श करते हैं ?
जवाब : सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से
सवाल : खाने-पाने की वस्तुओं को पैक करने के लिए किस धातु की पत्रें बनाई जाती है ?
जवाब : एल्युमिनियम
सवाल : पृथ्वी पर वर्तमान मानव-होमोसैपियन्स का इतिहास कितने वर्ष पूर्व प्रारम्भ हुआ था?
जवाब: दस हजार