OMG हेयर एक्सपर्ट जावेद हबीब ने महिला के बालों पर थूका, कहा- इस थूक में है जान
नई दिल्ली: हेयर एक्सपर्ट जावेद हबीब का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह एक महिला के बालों में थूकते नजर आ रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स जावेद हबीब के बहिष्कार की मांग कर रहे हैं। वायरल हो रहे वीडियो में हबीब कुर्सी पर बैठी महिला के बाल सेट करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान वह महिला से अपने बालों को गंदा मानकर शैंपू करने को कह रहा है। इसी दौरान वह महिला के बालों पर यह कहकर थूक देता है कि आगे पानी कम है। इतना ही नहीं जावेद हबीब कहते हैं, 'इस थूक में जान है। जावेद हबीब की हरकत के बाद भी वहां मौजूद कई लोग ताली बजाते और हंसते नजर आ रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद अब जावेद हबीब ने जिस महिला के बाल थूके थे वह सामने आ गई है। महिला ने अपना नाम पूजा गुप्ता बताया है।
Famous hairstylist-businessman Javed Habib spit in a woman's hair while doing her hair as a joke. We all saw the video
Now listen to the woman's reaction. She says he called her from audience but went on to do that, making her feel disgustedpic.twitter.com/8vQkFXpPWS — Swati Goel Sharma (@swati_gs) January 6, 2022
महिला ने कहा है, 'मैं बड़ौत से हूं। मैं पार्लर चलाता हूं। मैं जावेद हबीब के सेमिनार में आया था। उन्होंने ही मुझे मंच पर बाल कटवाने के लिए बुलाया था। इस दौरान उसने मेरे साथ बदतमीजी की। यह दिखाने की कोशिश की कि अगर पानी नहीं है तो आप थूक से ही बाल काट सकते हैं। मैं अपने गली के नाई से बाल कटवाऊंगा लेकिन जावेद हबीब से कभी नहीं। शेफाली वैद्य ने अपने ट्विटर हैंडल पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'जिस महिला पर थूका गया वह हंस रही है और मौजूद सभी लोग ताली बजा रहे हैं। यह घृणित है।'
अजमेर के डिप्टी मेयर नीरज जैन ने भी जावेद हबीब के बहिष्कार की मांग की है। उन्होंने इस कृत्य को 'थूक जिहाद' करार दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीडियो उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का बताया जा रहा है. इस हफ्ते जावेद हबीब ने हाईवे के एक होटल किंग विला में आयोजित वर्कशॉप में धरना दिया। मामले में एसएसपी मुजफ्फरनगर ने कहा कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है. पुष्टि होने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।