जल्दी करें,17 मई से 5 दिन तक सरकार बेचेगी सस्ता सोना, जानिए कहां और कैसे खरीदें...
अगर आप सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास पांच दिन जबरदस्त मौका है, क्योंकि भारत सरकार वित्त वर्ष 2021-22 के लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की पहली बिक्री 17 मई यानी सोमवार से शुरू करेगी, जो कि अगले 5 दिनों तक चलेगी, ये बॉन्ड भारत सरकार की तरफ से RBI जारी करता है। इस बॉन्ड के जरिए सरकार सस्ता सोना मुहैया कराती है। वित्त वर्ष 2021-22 के लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की पहली बिक्री 17 मई यानी सोमवार से शुरू होकर पांच दिन तक खुली रहेगी।
वित्त मंत्रालय ने बुधवार को जारी किए गए एक बयान में बताया कि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड मई से लेकर सितम्बर के बीच छह किस्तों में जारी किये जायेंगे और वित्त वर्ष 2021-22 की पहली किस्त के तहत 17 से 21 मई के बीच खरीद की जा सकेगी और 25 मई को बांड जारी किये जायेंगे।
कब-कब होगी Sovereign Gold Bond की बिक्री
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड मई से लेकर सितम्बर के बीच छह किस्तों में जारी किए जाएंगे.
17 से 21 मई के बीच पहली सीरीज के लिए खरीद की जा सकेगी. इसके लिए बॉन्ड 25 मई को जारी किये जाएंगे.
24 मई से 28 मई तक दूसरी सीरीज के लिए सब्सक्रिप्शन खुलेगा, इस अवधि के लिए 1 जून को गोल्ड बॉन्ड इश्यू किए जाएंगे.
31 मई से 4 जून तक तीसरी सीरीज आएगी, इसके लिए गोल्ड ब़न्ज 8 जून को जारी होंगे.