आज के समय में लड़कियां बेहद ही खूबसूरत नाख़ून चाहती है और नाखूनों की खूबूसरती के लिए नेलपेंट भी अप्लाई किया जाता है। लेकिन कई बार जब हम नेलपेंट को हटाना चाहते हैं तो रिमूवर ना होने के कारण हम इसे हटा नहीं पाते हैं। ऐसे में आज हम आपको बिना रिमूवर के नेल पेंट हटाने के आसान तरिके बता रहे है। जिनकी मदद से आप बिना नेल पेंट रिमूवर के अपने नेल्स साफ कर सकते है।

हैंड सेनेटाइजर - हाथ साफ करने के हम सेनेटाइजर का इस्तेमाल नेल पेंट रिमूव करने के लिए भी कर सकते है। अपने नेल्स को शाइन लाने के लिए भी आप हैंड सेनेटाइजर का उपयोग कर सकते है। इसे बस आपको कॉटन में लगाना है और उसके बाद आप नेलपेंट को साफ़ कर सकते हैं।

टूथपेस्ट: अगर नेल पॉलिश पूरी तरह से छूट ना रही हो तो नाखूनों पर टूथपेस्ट लगा लें। 10 से 15 मिनट रखने के बाद इसे कॉटन बॉल से रगड़कर साफ कर लें। नेल पेंट निकल जायेगा।

गर्म पानी - नेलपेंट को हटाने के लिए आप गर्म पानी का भी इस्तेमाल कर सकती है। एक कटोरी में गर्म पानी लेकर, अपने हाथों को उसमे 10 मिनट तक डुबो लें। इस के बाद आप इसे कॉटन से साफ कर सकते हैं।

सिरका और नींबू - आप सिरका और नींबू को भी उपयोग में ले सकती है। इसके लिए आप सबसे पहले सिरका और नींबू को एक साथ मिक्स कर लें। अब नेल्स को गुनगुने पानी में डुबोएं रखें और 10 मिनट बाद हाथों को धों लें।

हेयर स्‍प्रे - आज कल हेयर स्‍प्रे में रबिंग एल्‍कोहल आता है जो नेलपेंट रिमूवर की तरह भी काम कर सकता है। नेलपेंट पर हेयर स्‍प्रे करने के बाद नेल्स को कॉर्टन से साफ करें। इससे जल्द ही नेल पेंट रिमूव हो जाएगी।

Related News