लाइफस्टाइल डेस्क: इस फैशनेबल समय में हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है पर इसके साथ साथ बदलते जमाने में लड़कियों को घर से बाहर निकलते समय थोड़ी बहुत परेशानी भी होते है जिसके लिए हर लडक़ी को सतर्क होना बेहद जरूरी है क्योंकि अकेले में घर से बाहर निकलना किसी खतरे से खाली नहीं होता है ऐसे में हर लडक़ी को अपने पास ऐसी चीजें जरूर रखनी चाहिए जिससे उनकी आत्मरक्षा हो सके तो चलिए आज हम आपकों घर से निकलते वक्त कुछ जरूरी चीजें अपने बैग में रखने के बारे में बताएंगे जो आपके बेहद काम मुसिबत के समय आ सकती है


सबसे पहले हर लडक़ी के बैग में मिर्च स्प्रे जरूर होना चाहिए ऐसे मेें अगर आप घर से बाहर जा रही हैं, तो भले ही पास में अपनी सहेली के घर ही क्यों न जा रही हों आप अपने पास मिर्च स्प्रे ज़रूर रखे जिससे किसी भी तरह की दुर्घटना होने पर आप इसका इस्तेमाल कर सकते है


इसी तरह नेलकटर भी हर लडक़ी के पास होना बेहद जरूरी है नेलकटर बड़े काम की चीज़ होती है ये आपकी सेफ्टी के लिए ये बहुत ही ज़रूरी है जिस तरह आप अपने पर्स में लिपस्टिक, काजल रखते है तो उसके साथ ही आप इसे भी रखें, जिससे ग़लत समय पर ये सही काम करता है इसके अलावा आज हर लडक़ी के पास स्मार्ट फोन होता है ऐसे में पर्स में रखा मोबाइल सिर्फ़ मैसेजिंग करने के लिए यूज़ न करें आप अपने घर और पोलिस का नंबर स्पीड डायल पर जरूर रखें, जिससे कोई भी परेशानी होने पर इसका यूज़ कर सकेइसी तरह एक सीजर भी अपने पास रखें वैसे भी ये आपकी भी ये जिम्मेदारी बनती है की आप ख़ुद का ख़्याल रखें जिसे आप बुरे वक़्त में यूज़ कर सके

Related News