सोनम के इस लुक को करें ट्राई, देंगे आपको स्टाइलिश लुक
Third party image reference
बॉलीवुड की एक्ट्रेस अपने फैंस के लिए फैंशन आइकन के रूप में देखी जाती है। एक्ट्रर्स के द्धारा पहने के गए कपडों से लेकर उनके मेकअप और लुक तक लोग कॉपी करते है और देखते ही देखते उनका ये लुक ट्रेंड बन जाता है। अगर आप भी अपने लुक को खूबसूरत और स्टाइलिश दिखाना चाहती है तो इन बातों का ध्यान रखें। कुछ समय पहले एक्ट्रेस सोनम कपूर की एक तस्वीर काफी चर्चा में रही थी। अपनी इस तस्वीर में वह पेंट शूट के साथ बोल्ड मेकअप में नजर आ रही है। उनका यह लुक तब देखा गया जब वह दुबई में इवेंट को अटेंड करने के लिए गई थी।
Third party image reference
उनका यह लुक लोगों के बीच में काफी चर्चा में रहा और साथ ही उनकी यह फोटों सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गई। सोनम ने लेबल डेलपोजो का लाइट कलर पैंटसूट पहना था और उनके कमर पर एक टैन बैल्ट लगी थी जिसपर पेस्टल ब्लू फ्लावर लगा था। वहीं येलो कलर का स्कार्फ और टेन स्लिंग बैग उनके स्टाइल को अलग बना रहा था लेकिन वह अपने कपडों से ज्यादा अपने मेकअप को लेकर चर्चा में थी उन्होंने अपने इस सूट पर हेयरबन और डार्क मेकअप किया था। इस तस्वीर में वह बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश नजर आ रही थी। सोनम के इस लुक को आप किसी पार्टी में ट्राय कर सकती है। वहीं अपनी शादी में सोनम काफी खूबसूरत और सूंदर नजर आ रही थी।
Third party image reference
सोनम ने अपनी संगीत में काफी सिंपल मेकअप किया था अगर आप भी उनकी तरह अपना लुक और मेकअप करना चाहती तो कुछ बातों पर ध्यान दे। अपने चेहरे को अच्छी तरह से साफ करे और अपनी ड्रेस के अनुसार अपने चेहरे पर मेकअप करे। अगर आपकी ड्रेस का कलर डार्क है तो अपने चेहरे पर लाइट मेकअप रखे और वहीं आपके ड्रेस का कलर हल्का है तो अपने चेहरे पर हल्का डार्क मेकअप करे। इससे आप सिंपल और खूबसूरत नजर आएगी।