होठों और माथे पर है अनचाहे बाल तो इन दो तरीकों से नेचुरली पा सकते हैं छुटकारा
आजकल के इस फैशन के दौर में हर कोई अपने चेहरे को लेकर काफी सजग रहता है और इसको हमेशा खूबसूरत बनाने की कोशिश करता है। वही आजकल कई महिलाएं चेहरे पर अनचाहे बालों की समस्या से काफी परेशान रहती है। ये हमारे चेहरे पर आने वाले ये अनचाहे बाल हमारी खूबसूरती पर दाग लगा देते है। अनचाहे बालों को हटाने के लिए महिलाएं थ्रेडिंग ,ब्लीच या अन्य कई तरह के उपाय करती है जिससे कुछ समय के लिए आपके चेहरे से अनचाहे बालों तो हट जाते है पर इनका साइड इफेक्ट्स भी हमार स्किन पर पड़ता है।
इसीलिए आज हम आपके लिए चेहरे से अनचाहे बालों को हटाने के लिए बिल्कुल नेचुरल रेमेडी लेकर आये है जिन्हें अपनाकर आप अपने चेहरे के अनचाहे बालों से मुक्ति पा सकती है।
पपीता और हल्दी
आपको कच्चा पपीता लेना है और इसको छोटे टुकड़ों में काट लेना है। फिर इसका पेस्ट बना लेना है और फिर इसमें हल्दी पाउडर मिलाना है और फिर इसके बाद इसको अपने चेहरे पर लगाना है। जहाँ पर ज्यादा बाल हैं और फिर इसे 15 मिनट लगे रहने देने के बाद नार्मल पानी से धो लेना है।
दलिया और केला
दलिया हमारे लिए काफी फायदेमंद होता है और इसमें एवेंथ्रामैमाइड होता है जो की एक तरह का एंटीऑक्सीदडेंट होता है। ये हमारी त्वचा की जलन और खुजली को कम करता है। अगर आप इसका इस्तेमाल अपने चेहरे पर एक नेचुरल स्क्रब की तरह करते हैं तो ये आपके चेहरे के अनचाहे बाल कम कर सकता है और इससे आपकी त्वेचा भी मुलायम होगी।