नई दिल्ली: दुनिया के टॉप 10 अरबपतियों में भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी का दबदबा कायम है. पिछले दिनों लिस्ट में एक पायदान नीचे आने के बाद अदानी ने एक बार फिर बड़ी छलांग लगाई है और ऐमजॉन के सीईओ जेफ बेजोस को पछाड़कर दौलत के मामले में दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स बन गए हैं.

फोर्ब्स के रीयल-टाइम बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की कंपनियों के शेयरों में उछाल का असर उनकी नेटवर्थ पर पड़ा है। इसी के साथ खबर लिखे जाने तक गौतम अडानी की कुल संपत्ति बढ़कर 148.8 अरब डॉलर हो गई थी. इस दौलत के साथ अदानी एक बार फिर टॉप 10 अरबपतियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.

दौलत में इस उछाल के चलते गौतम अडानी तीसरे नंबर पर मौजूद अमेजन के चीफ जेफ बेजोस से आगे निकल गए हैं. फोर्ब्स के मुताबिक जेफ बेजोस की नेटवर्थ घटकर 136.7 अरब डॉलर रह गई है। संपत्ति में इस गिरावट के कारण अब वह दुनिया के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। आपको बता दें कि जिस रफ्तार से अडानी की संपत्ति बढ़ रही है उसे देखते हुए काफी समय से चर्चा थी कि वह जल्द ही बेजोस को पीछे छोड़ सकते हैं।

Related News