इस राज्य में 1 मई से 18+ वालों को वैक्सीन नहीं लगेगी, टीका देने से किया इंकार
झारखंड में 1 मई से 18 साल से 44 साल वालों को कोरोना वैक्सीन लग पाएगी,केंद्र सरकार के फैसले के बाद भी इस अभियान को शुरू नहीं हो पाएगा, राज्य सरकार के पास इतने टीके नहीं है कि वह वैक्सीनेशन कर पाए, वैसे तो सोरेन सरकार ने वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों को 50 लाख टीकों का ऑर्डर दिया है लेकिन वैक्सीन निर्माताओं ने ऑर्डर पूरा करने में असमर्थ होने पर हाथ खड़े कर दिए हैं।
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री ने गुरुवार को प्रेम कांफ्रेंस में जानकारी दी कि केंद्र सरकार के फैसले के अनुसार 1 मई से टीका नहीं लगाया जा पाएगा, उनका ऑर्डर पूरा करने में 15 से 20 मई तक का समय लग जाएगा ,
राज्यों के 18 से 44 साल के वर्ग के लिए खुद वैक्सीन खरीदनी होगी, स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि झारखंड ने जो ऑर्डर दिया है उसमें करीब 200 करोड़ रुपए का खर्च होने का अनुमान है।
झारखंड हेल्थ मिनिस्टर ने साथ ही कहा कि केंद्र सरकार हमारे साथ सौतेला व्यवहार कर रही है, वहीं हमारी सरकार जिओ और जीने दो की नीति पर काम कर रही है।