इतने दिनों में दुनिया से खत्म हो जाएगा कोरोना, एक्सपर्ट का दावा
कोरोना के मामले दिनों दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। कोरोना वायरस अब तक 3.32 लाख से ज्यादा लोगों को संक्रमित कर चूका है। अब तक विश्व भर में इस खतरनाक वायरस के चलते लगभग 14,587 लोग अपनी जान गवा चुके हैं। इसे वैश्विक महामारी घोषित कर दिया गया है।
सभी के मन में ये सवाल है कि आखिर ये महामारी कब खत्म होगी? तो इस पर एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस वायरस का प्रभाव हालाकिं गर्मी बढ़ने से कम हुआ है लेकिन इसे पूरी तरह से खत्म होने में 6 महीने तक का समय लग सकता है।
एक्सपर्ट ने दावा किया कि कोरोना वायरस का खतरा अभी अगले 6 महीने तक बना रहेगा। इसकी वेक्सीन भी अगले 6 महीने तक बन सकती है या थोड़ा और समय लग सकता है।
एक्सपर्ट का मानना है कि कई देशों में इसकी शुरुआत है और आगे चल कर इसके गंभीर परिणाम सामने आ सकते हैं। अगर इसे समय रहते ही काबू पा लिया जाए तो खतरे की संभावना कम हो सकती है।