आखिर 200, 500 और 2000 के नोटों की छपाई में कितना आता है खर्चा, जानें
ये बात तो आप सभी जानते होंगे कि देश में बैंकों की छपाई RBI के अंतर्गत आती है। लेकिन इस बारे में जानकारी बहुत ही कम लोगों को होगी कि नोट छापने में कितने का खर्चा आता है।
RBI एक रुपए के नोट को छोड़कर सभी मूल्यवर्ग के करेंसी नोट छापता है। ये नोट वित्त मंत्रालय की देखरेख में छापे जाते हैं और वित्त सचिव द्वारा हस्ताक्षर किए जाते हैं।विमुद्रीकरण के बाद, RBI ने 200 रुपये, 500 रुपये और 2000 रुपये के नए नोट छापे।
तो आइए जानते हैं कि नोटों की छपाई में कितने का खर्चा आता है।
200 रुपए, 500 रुपए और 2000 रुपए के नोट की छपाई
जानकारी के लिए बता दें कि 200 रुपए के एक नोट की छपाई में लगभग 2.93 रुपए का खर्चा आता है। 500 रुपए के एक नोट की छपाई में 2.94 रुपए खर्च होते हैं। 200 और 500 रुपए की तुलना में अधिक खर्च 2000 रुपए का नोट छापने में आता है। 2000 रुपए के एक नोट को छापने में 3.54 रुपए खर्च होते हैं।