Soft ankles tips: फटी एड़ियों को इन देसी नुस्खों से बनाएं मुलायम और कोमल
लाइफस्टाइल डेस्क। सर्दियों में सर्द हवाओ की वजह से हमारी त्वचा काफी रूखी हो जाती है, जिस वजह से एड़ीया भी फटने लगती है। फटी एड़ियों की समस्या से लोगों को चलने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आयुर्वेद में कुछ देसी तरीके बताए गए है, जिनकी सहायता से आप फटी एड़ियों को मुलायम और कमल बना सकते हैं।
1.फटी एड़ियों मुलायम और कोमल बनाने के लिए आयुर्वेद के अनुसार 1 मुट्ठी नीम की पत्ती पीसकर इसमें 3 चम्मच हल्दी का पाउडर मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को फटी एड़ियों पर लगाकर आधे घंटे बाद हल्के गुनगुने पानी से पैरों को धो लें। इस देसी नुस्खे का इस्तेमाल सप्ताह में दो से तीन बार करने पर कुछ दिनों में फटी एड़िया मुलायम और कोमल हो जाएगी।
2.फटी एड़ियों को मुलायम बनाने के लिए रोज रात को फटी एडियो पर पेट्रोलियम जेली लगाकर सो जाएं। सुबह उठकर गुनगुने पानी से पैरों को धो लें। इस देसी नुस्खे का इस्तेमाल सप्ताह में दो से तीन बार करने पर सर्दियों में आपके पाव कोमल और मुलायम रहेंगे।