रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर दर्ज जानकारी के मुताबिक, एक भारतीय नोट पर 17 भाषाएं प्रिंट होती हैं. हिंदी और इंग्लिश सामने की तरफ होती है, जबकि पीछे की तरफ 15 भाषाएं प्रिंट होती हैं. देश में 22 भाषाएं बोली जाती हैं. लेकिन इनमें से किसी भी भाषा को राष्ट्रीय भाषा का दर्जा नहीं मिला है.

भारत 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ था और 1950 में गणतंत्र देश बना. भारत में आज जो रुपए का डिजाइन है वह एक रुपए के सिक्के से प्रभावित है. नोट के लिए जो प्रतीक चुना गया है वह सारनाथ स्थित चार मुंह वाले शेर से लिया गया है. आजाद भारत में पहला नोट एक रुपए का था, जो 30 नवंबर 1917 को ब्रिटिश शासनकाल में आया था.

प्रथम विश्‍व युद्ध में अंग्रेजों का दबदबा था और उस समय एक रुपए का सिक्‍का चांदी के सिक्‍के के तौर पर चलन में था. लेकिन युद्ध की वजह से जब स्थितियां खराब हो गईं तो चांदी के सिक्‍के को ढालना मुश्किल हो गया था. इस वजह से पहली बार लोगों के सामने एक रुपए का नोट आया जिस पर जॉर्ज पंचम की फोटो लगी थी. इस नोट को इंग्‍लैंड में प्रिंट किया गया था. सन् 1917-1918 में हैदराबाद के निजाम को खुद की करेंसी प्रिंट करने और उसे जारी करने का विशेषाधिकार दिया गया था.

Related News