स्त्रियों के बारे में ये 3 गुप्त बात बताने वाले महान कवि तुलसीदास थे
जैसा की आप सभी जानते हैं हमारे इतिहास से कई कवि और महान व्यक्ति जुड़े हैं, जिन्होंने अपने शब्दों में बहुत सी चीजों को इस तरह से सबके सामने प्रस्तुत किया है । वैसे आज हम महान कवि तुलसीदास के बारे में बात करेंगे जिन्होंने अपने समय में औरतों से जुड़ी बहुत सी ऐसी बातें कही थी जो मनुष्य जीवन में बहुत अधिक महत्व रखती है।
1) धीरज धर्म मित्र अरु नारी। आपद काल परखिए चारी।।
तुलसीदास का कहना था कि वक्त खराब होने पर धीरज, मित्र, धर्म और नारी की परीक्षा होती है क्योंकि अच्छे वक्त में तो सब साथ देते हैं लेकिन बुरे वक्त में कोई भी साथ नहीं देना चाहता है । इसलिए उस वक्त नारी यानी कि स्त्री की भी परीक्षा होती है ।
2) जननी सम जानहिं पर नारी। तिन्ह के मन सुभ सदन तुम्हारे।।
तुलसीदास का कहना था कि जो पुरुष अपनी पत्नी को छोड़कर बाकियों को अपनी मां-बहन के बराबर समझता है उसके मन में ईश्वर वास करते हैं ।
3) तुलसी देखि सुबेषु भूलहिं मूढ़ न चतुर नर। सुंदर केकिहि पेखु बचन सुधा सम असन अहि।।
तुलसीदास का कहना था कि सुंदरता देखकर बुद्धिमान से बुद्धिमान व्यक्ति भी मूर्ख हो जाता है । सुंदरता के पीछे कभी नहीं भागना चाहिए । जैसे कि मोर सुंदर है लेकिन वह आखिर सांप को ही खाता है ।