प्रेग्नेंसी किट कैसे पता लगा लेता है की कोई प्रेग्नेंट है या नहीं ? यहाँ क्लिक कर आप भी जान लें
महिलाऐं अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में पता लगाने के लिए प्रेग्नेंसी टेस्ट किट का इस्तेमाल करती है। अब इस बारे में पता लगाने के लिए डॉक्टर के पास जाने की जरूरत नहीं है। प्रेग्नेंसी टेस्ट किट ने प्रेग्नेंसी टेस्ट को बेहद आसान बना दिया है।
प्रेग्नेंसी टेस्ट किट के माध्यम से यूरिन का उपयोग कर के प्रेग्नेंसी टेस्ट किया जा सकता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि आखिर एक छोटी सी टेस्ट किट प्रेग्नेंसी का पता कैसे लगा लेती है? आखिर इसमें ऐसा क्या होता है? आज हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं।
दरअसल ये किट महिलाओ के यूरिन में मौजूद ह्यूमन क्रोनिक गोनाडोट्रोपिक यानि HCG नाम के हार्मोन को चेक करने का काम करती है। आपको बता दें कि ये HCG तभी बनता है जब कोई प्रेग्नेंट होता है। वरना ये हार्मोन नहीं बनता है।
इसलिए जैसे ही इस टेस्ट टियूब पर यूरिन परता है वैसे ही यूरिन में मौजूद HCG मोबाइल एंटी बॉडी से बैण्ड हो जाते है और आगे टेस्ट लाइन के लिए बढ़ जाते है। इस टेस्ट लाइन के साथ एक इनजाइम भी होता है जो कलर बदलने का काम करता है। इसी की मदद से पता चलता है की कोई प्रेग्नेंट है या नहीं।