Astrology news : ऐसे अशुभ संकेत को कभी न करें नज़रअंदाज नहीं तो जीवन भर रहेंगे परेशान
बहुत बार ऐसा होता है कि कुछ अशुभ संकेत हमरे जीवन के इर्ध गिर्ध घूमता रहता यही लेकिन हम बार बार उसे नज़रअंदाज करते है जिससे परिवार के सदस्यों में विपदा आ जाती है, लेकिन आज हम आपको शास्त्रों के अंदर वर्णित चुनिंदा ऐसे संकेत के बारे में बताएंगे जो आपके परिवार में आने वाले अशुभ संकेत का पता लग जाएगा,जिससे आप सदैव सावधान रहेंगे और ऐसे अशुभ संकेत को कभी भी नज़र अंदाज नहीं करेंगे।
1.सबसे पहले घर में टूटा हुआ शीशा नकारात्मक ऊर्जा देता है, न ही टूटे हुए शीशे में चेहरे को देखना चाहिए न ही घर में रखना चाहिए।
2.अशुभ संकेत घर में मकड़ी के जाले लगने से धन का नाश होता है।
3.घर में चमगादड़ आ जाए तो तुरंत भगा देना चाहिए वरना घर में विनाश प्रारंभ हो जाता है।
4.घर में यदि लाल चींटियों का जमाव शुरू हो गया है, तो समझिये राहु की महा दशा आरंम्भ ऐसे में आपका कोई शुभ कार्य नहीं बन पाएगा.
5.चूहे अगर घर में आ गए हैं तो समझिए आपके घर में संकट आने की अशुभ समाचार है, ऐसे में हमारे घर की शांति समृद्धि को धीरे-धीरे चूहे कुतर कर खा जाते हैं।