चेहरे की झाइयों को कम करने के लिए बेहद कारगर है ये घरेलू उपाय
खूबसूरत और दाग-रहित चेहरा पाना हर किसी की ख्वाहिश होती है लेकिन कई बार कुछ वजहों से चेहरे पर अनचाहे दाग और धब्बे उभर आते हैं. उन्हीं दाग-धब्बों का एक रूप झाइयां भी हैं। चेहरे पर मौजूद एक छोटा सा भी दाग आपके आत्मविश्वास को कम कर सकता है। ऐसे में जरूरी है कि चेहरे की पूरी देखभाल की जाए।
आज हम आपको चेहरे की झाइयों को जड़ से ख़त्म करने का जबरदस्त नुस्खा बताएँगे। आइये जानते है ये नुस्खे।
1.हल्दी और नीबू का रस - हल्दी एक चम्मच, एक चम्मच शहद और नीबू के रस को मिलाकर इसका मिश्रण तैयार करें। फिर इस लेप को चेहरे पर लगा कर 1घंटे के लिए छोड़ दें। फिर एक घंटे के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। ऐसा लगातार तीन दिनों तक करने से झाइया जड़ से ख़त्म हो जायेंगी।
2.केले और ककड़ी का मिश्रण - ताजा केला लीजिए और इसको खीरे के रस के साथ मिलाकर चिकना पेस्ट बना लीजिए। फिर अच्छी तरह से दोनों सामग्री मिलाएं। अब इस पेस्ट को चेहरे पर सभी तरफ अच्छे से लगा लीजिए। यह सूखी त्वचा से बचाता है। इस पैक में केला त्वचा में नमी बनाए रखता है और चेहरे पर निखार के साथ झाइयों को साफ़ करता हैं।
3. प्रॉपर नींद लें - कई बार कम नींद लेना या सही से न सो पाने के कारण भी चेहरे पर झाइयां उभर आती हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप पूरी नींद लें। सोने से पहले चेहरे को धोना न भूलें।
4. सेब और पपीते का गूदा- सेब और पपीते का गुदा चेहरा पर लगाना बहुत फायदेमंद होता है। दोनों ही फलों के गूदों में कुछ ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो चेहरे पर मौजूद अनचाहे दाग-धब्बों को दूर करने का काम करते हैं।