इंटरनेट डेस्क। आंखों के नीचे डार्क सर्कल होना आम बात हो गई है। आज की इस भागदौड़ भरी लाइफ में इंसान अपने उपर ध्यान नहीं देता है, ऐसे में आपका रात को देर तक जागना और हर किसी बात पर स्ट्रेस लेना, साथ में स्मोकिंग करना भी इसका कारण है। ऐसे में आप कुछ घरेलू उपचार कर इन डार्क सर्कल को हटा सकती है।


आलू का रस लगाकर


आलू का रस भी डार्क सर्कल को दूर करने के लिए बहुत ही उपयोगी है। एक कटोरी में आलू के रस निकाल लें। इसके बाद रूई से 10 मिनट तक डार्क सर्कल्स पर इस रस को लगाकर रखें कुछ दिनों में आपकों फर्क दिखने लगेगा।


टमाटर का रस लगाकर


डार्क सर्कल को दूर करने के लिए आप टमाटर का उपयोग भी कर सकते हैं। यह खाने में तो उपयोगी है साथ ही आंखों के डार्क सर्कल दूर करने में भी उपयोगी है। टमाटर के रस में नींबू का रस मिलाकर लगाने से आपकों डार्क सर्कल में फर्क नजर आएगा।

Related News