Home Remedies : अगर पड़ जाए किसी बच्चे को मिर्गी तो अपनाएं ये 8 घरेलू उपाय, जल्दी मिलेगा आराम
कई लोगों को देखा गया है कि उनके बच्चों को कहीं बार मिर्गी का दौरा पड़ता है और ऐसे में उन्हें समझ नहीं आता है कि वह क्या करें इसलिए जरूरी है कि आपको भी यह मालूम हो कि मिर्गी का दौरा पड़ने पर आप अपने बच्चों को किस तरह से संभाल सकते हैं।
तो अगर आपके घर में बच्चे हैं तो निश्चित तौर तरीके को जरूर संभाल कर रख लें और इसे याद रख लेता कि मिर्गी का दौरा पड़ने पर आप अपने बच्चों की देखरेख कर सकें
बच्चों को मिर्गी का दौरा पड़ने पर क्या करें
बच्चे को धीरे से फर्श पर लेटा दें।
उसके आसपास की वस्तुओं को हटा दें।
अब धीरे-धीरे बच्चे को एक साइट की ओर लिटाएं।
बच्चे के सिर के नीचे तकिया रख दें।
अगर बच्चे ने शर्ट पहनी है, तो उसके बटन खोल दें या गले में कोई टाइट कपड़ा हो तो ढीला कर दें।
अगर उसे किसी तरह का खतरा नहीं है, तो बच्चे को चलने और टहलने से न रोकें।
बच्चे के मुंह में कुछ भी न डालें। यहां तक कि दवा या तरल भी नहीं। इससे उसके जबड़े, जीभ या दांतों को नुकसान पहुंचा सकता है।
बच्चे को मिर्गी पड़ने के दौरान और उसके कुछ देर बाद तक उसके साथ ही रहें।
दौरा पड़ते समय उसके लक्षण और दौरा पड़ने के समय को नोट करके रखें।
डॉक्टर को विस्तार से बताएं कि मिर्गी का दौरा कितनी देर के लिए आया और उसके लक्षण क्या थे।
आपको को बता दे कि बच्चों में नींद की कमी एवं कई बार सिर में चोट लगने के चलते भी मिर्गी के दौरे पड़ने की संभावना बनी रहती है।