घर से मक्खियों को रफूचक्कर कर देगा प्याज का ये नुस्खा, एक बार जरूर आजमाएं
गर्मियों का मौसम शुरू होने वाला है, इस मौसम में सबसे परेशानी बन जाते हैं मच्छर, अगर मच्छर काट लेते हैं तो हमे खुजली तो होती है साथ ही हम मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों के शिकार भी हो सकते हैं।
मच्छरों से बचने के लिए हम कई उपाय करते हैं, जिनमे मच्छर भगाने वाली क्वाइल, लिक्विड और भी अन्य चीजे शामिल हैं, लेकिन इनमे जो केमिकल मिलाये जाते हैं, वो हमारी सेहत के लिए बहुत हानिकारक होता है।
इसीलिए आज हम आपको एक ऐसा देशी तरीका बताने वाले हैं, जिससे मच्छर आपके आसपास भी नजर नही आयेगा, इस नुस्खे के लिए आपको सिर्फ एक प्याज की जरूरत होगी। इस नुस्खे के प्रयोग से मच्छर आपके घर के अंदर ही नही आयेंगे।
सबसे पहले एक छिलका ले लीजिये और उसका छिलका निकाल दीजिये, अब सुई और धागा ले लीजिये, अब सुई को प्याज के अंदर चुभोकर दूसरी ओर से निकाल लीजिये जिससे प्याज धागे में लटक जाये, अब थोड़ा सा लोबान का तेल प्याज के ऊपर अच्छी तरह से लगा दीजिये और इस प्याज को घर में लटका दीजिये, इसकी महक से मच्छर आपके घर में नही आयेंगे।