इंटरनेट डेस्क। वीकेंड पार्टी आते ही हम सभी प्लान करने लग जाते हैं कि पार्टी में कैसे आउटफिट्स कैरी किए जाए। क्योंकि जब तक आपके ड्रेस यूनिक नहीं हो तो पार्टी में जाने का मजा है ही नहीं। वीकेंड पार्टी में अगर आप कुछ नया ट्राई करना चाहती है तो इन ड्रेसेस को देखे। जिसमें आप खूबसूरत दिखने के साथ-साथ स्टाइलिश भी दिखेंगी।

जब बात आती है ग्लैमरस लुक को मैनेज करने की तो आप की हर चीज नोटिस की जाती हैं। लड़कियों को ऐसी गलतफैमी रहती हैं कि वो पम्प्स पहन कर ही खूबसूरत लगती हैं, जो कि अब बोरिंग हो गया हैं। आजकल फूलों और कई तरह के डिजाइन के साथ हील्स आ रही हैं आप उसको ट्राय कर सकती हैं।

आउटिंग पर जाने के लिए जिस ड्रेस का चुनाव आप कर रही है यदि वह ब्लैक है तो ध्यान रखे इस पर आप ब्लैक कलर के फुटवियर पहनने से बचे। ब्लैक के साथ आप किसी भी अन्य कलर के फुटवियर कैरी कर सकती है।

आपको हर अवसर के लिए जरुरी नहीं कि आप महंगी गाउन पहने कभी-कभी आरामदायक कपड़े भी कैरी करें इसके लिए आप कॉलर शर्ट के साथ स्वीपिंग स्कर्ट पहन कर भी अपने लुक को क्लासी बना सकती हैं। इसके साथ आप सिंपल ज्वैलरी आपके लुक को चार चांद लगा देगी।

इवनिंग गाउन पहनने के कुछ टिप्स होते हैं, जिसे आजमाकर आप लग सकती हैं हॉट और सेक्सी..तो जानें कौन से हैं वो टिप्स जिनको अपनाकर आप शाम की पार्टी में दिख सकती है सबसे अलग और ग्लैमरस।

Related News