लाइफस्टाइल डेस्क। गर्मियों में लोग अधिकतर हल्के और कम कपड़े पहनते हैं जिसके कारण कई बार उनके अंडर आर्म का कालापन दिखाई देने लगता है। जानकारी के लिए बता दें कि तरह-तरह की हेयर रिमूविंग क्रीम, डियोड्रेंट और ब्लीच का उपयोग के कारण अंडरआर्म्स का कालापन होने लगता है। कई बार अंडर आर्म के कालेपन के कारण लोगों को शर्मिंदगी भी उठानी पड़ जाती है। आज हम आपको अंडर आर्म का कालापन दूर करने के नेचुरल नुस्खे बताने जा रहे हैं जो आपके लिए फायदेमंद साबित होंगे।

1.दोस्तों अंडर आर्म के कालापन से मुक्ति पाने के लिए लिए 1 चम्मच हल्दी में 1चम्मच दूध और 1चम्मच शहद मिलाकर पेस्ट बनाकर अंडरआर्म्स पर लगाएं। करीब 15 मिनट बाद अंडरआर्म्स को साफ पानी से धो लें। सप्ताह में 3 बार इस देसी नुस्खे का उपयोग करने पर अंडरआर्म्स का कालापन दूर हो जाएगा।

2.अंडरआर्म्स के कालेपन से छुटकारा पाने के लिए आप रोजाना नहाने से पहले अंडरआर्म्स में अरंडी का तेल लगाकर पांच मिनट तक मालिश करें और फिर साफ पानी से नहा ले। इस नुस्खे का उपयोग नियमित तौर पर करने पर धीरे-धीरे अंडरआर्म्स का कालापन दूर हो जाएगा।

Related News