घर छोटा हो या बड़ा इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है लेकिन घर का इंटीरियर जरूर इफेक्ट डालता है।अच्छा इंटीरियर घर की शोभा बढाता ही है।साथ ही घर में नयापन बना रहता है।अगर आप भी लिमिटेड बजट में घर को ट्रेंडी और क्लासी लुक देना चाहते हैं तो आज इस आर्टिकल के जरिये हम आपको कुछ होम देकर आइटम्स का आइडियाज दे रहे है, जिनसे आप घर को सजा सकते है।


वॉल शेल्फ: होम डोकोर में सबसे ज्यादा चीज जो पसंद की जाती है, वह है वॉल शेल्फ है।आप यहां एंटीक चीजें या फिर दोस्तों से मिले गिफ्ट्स रख सकते हैं ये आसानी आपको ऑनलाइन मिल जाएगी।


स्टडी टेबल: नैरो डिजाइन्स के स्टडी टेबल आपके स्टडी रूम में चार चांद लगा देंगे।इसके साथ ही, ये पढ़ाई में फोकस्ड रखने में भी काम आते हैं।


C टेबल्स: सी टेबल्स का सबसे बड़ा फायदा ये है कि आप अपना लैपटॉप या फिर मोबाइल एक ही जगह पर चार्ज कर सकते हैं।आजकल घर हो या दफ्तर सी टेबल्स का चलन बढ़ा हुआ है।


ड्रिंक टेबल्स: स्टाइलिश ड्रिंक्स टेबल आपके घर की खूबसूरती को और बढ़ा देते हैं।आप चाहें तो घर में गोल आकार का ड्रिंक टेबल रख सकते है।

Related News