होली स्पेशल: होली पर पहने इस तरह के ड्रेस, दिखेंगी सबसे अलग
फेस्टिवल हो या कोई खास मौका इन दिनों नए कपड़े पहनने का रौनक भी अलग होता है। अगर बात करे फेस्टिवल की तो बहुत जल्द होली आने वाला है, और रंगो के इस त्यौहार में आप सोच रहे होंगे कि होली खेलने के लिए कैसे कपडे पहने जाएं जिससे आप सहूलियत महसूस करें और साथ ही सबसे अलग दिख सके। इसलिए आज हम आपको बता रहे है किस तरह का पहनावा इस होली आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है।होली पर सिंपल लुक ही होना चाहिए जिसके लिए आप ट्राउजर्स लेगिंग और जींस के साथ सिंपल कुर्ता पहन सकते है। अगर आप थोड़ा सा फंकी लुक पाना चाहती हैं तो आप प्रिंटेट स्कर्ट के साथ टी-शर्ट का कॉम्बिनेशन दे सकता है।
अगर आपको तड़क-भड़क वाले रंग के कपडे ज्यादा नहीं पसंद है तो आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है, आप वाइट कलर्स के सूट के साथ कलरफुल स्टॉल भी ले सकती हैं। होली के दिन आप अपने बालों का खास ध्यान दे। इसके लिए जरूरी है कि आप अपने बालों को अच्छी तरह से बांध के रखें। आप अपने बालों को किसी स्टॉल से ढक ले तो ये आपके लिए ज्यादा अच्छा होगा।