अगर आप अभी भी यह फैसला नहीं कर पा रहे कि इस बार ट्रेंड के हिसाब से क्या चुनेंबिना पैसे खर्च किए स्टाइलिश अंदाज में मनानी है होली तो यहां दिए गए ऑप्शन्स पर डालें एक नजर।

माना कि रंगों के त्यौहार में सभी को सफेद कपड़ों पर होली खेलना अच्छा लगता है। अच्छा लगना भी चाहिए क्योंकि सफेद रंग एक ऐसा रंग है जिसपर सभी रंगों का उभार आपको रंगीन बना देता है। इसलिए आपको इस बार सफ़ेद रंग वाले ड्रेस का कैरी करना होगा।

होली पर हाउस पार्टी की है प्लानिंग, तो यहां भी स्टाइलिश दिखना और ज्यादा जरूरी हो जाता है साथ ही कम्फर्टेबल भी। ऐसे में लॉन्ग स्कर्ट और टॉप का ऑप्शन है परफेक्ट।

कलरफुल स्कर्ट के साथ व्हाइट कलर का टॉप करें कैरी। जिसमें आप देर तक चलने वाली पार्टी में न सिर्फ कम्फर्टेबल रहेंगी बल्कि खूबसूरत भी नजर आएंगी।


Related News