Holi 2024: भांग का नशा उतारने के लिए करें इस चीज का सेवन, मिलेगा फायदा
इंटरनेट डेस्क। रंगों का त्योहार होली जल्द ही आने वाला है। धमाल-मस्ती के इस त्योहार पर बड़ी संख्या में लोग भांग का सेवन करते हैं। भांग पीने के बाद मीठा खाने के बाद इसका प्रभाव तेजी से बढ़ता है। इसी कारण इसका नशा एक-दो दिन तक बना रहता है।
आज हम आपको एक चीज के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जो भांग का नशा उतारने में हैं काफी कारगर है। इस संबंध में नींबू बहुत ही उपयोगी। ये भांग से लेकर एल्कोहल तक का हैंगओवर उतारने में बहुत ही उपयोगी है। भांग का नशा चढऩे पर आप नींबे का सेवन करें। नींबू चाटना या गुनगुने पानी में मिलाकर पीना दोनों ही प्रकार से आपके लिए फायदेमंद है।
आप भांग का नशा उतारने के लिए खट्टे फल, जैसे- संतरा, मौसंबी का भी सेवन कर सकते हैं। ये फल आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होंगे। इनका सेवन करने से शरीर पर किसी भी प्रकार का साइड इफेक्ट भी नहीं होता है।
PC: moneycontrol, freepik