इतिहास के पन्नों को पलटकर देखें तो उसमें एक बेहद खूबसूरत नारी का ज़िक्र होता है, लेकिन आज हम आपको इतिहास की वो स्त्री के बारे में बताएँगे , जिसका नाम आम्रपाली था और उसकी खूबसूरती ने उसे नगरवधू बनने के लिए मजबूर के लिए मजबूर कर दिया। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्या हुआ था कि ऐसा कदम उठाना पड़ा तो चलिए आज हम आपको बताते है।

आम्रपाली बचपन से ही बहुत खूबसूरत थी,उसकी काया बेहद आकर्षक थी, जो भी उसे देखता था, वह अपनी नजरें उस पर से हटा नहीं पाता था, हरकोई नारी की खूबसूरती का दीवाना होता है। लोगों की इस दीवानगी को देखकर उसके माता-पिता घबरा गए क्योंकि वो जानते थे कि आम्रपाली की शादी किसी एक से कराई गई तो बाकी के लोग उनके दुश्मन बन जाएंगे और आम्रपाली को पाने के लिए वैशाली में खून खराबा हो जाएगा।


इसी समस्या का हल खोजने के लिए एक दिन वैशाली में सभा आयोजित की गई, अंत में इस सभा में जो फैसला लिया गया उसकी कल्पना आम्रपाली ने सपने में भी नहीं की थी, सभा में सर्वसम्मति के साथ आम्रपाली को नगरवधू घोषित कर दिया गया।

Related News