बालों में इस तरह लगाए मेहंदी, बने रहेंगे घने मजबूत और खूबसूरत
लाइफस्टाइल डेस्क: चेहरे की खूबसूरती के साथ साथ बालों की खास देखभल की भी जरूरत होती है ऐसे में बालों को लेकर की गई छोटी सी भी गलती आपकी हेयरस्टाइल को खराब कर सकती है पर देखा गया है की इस फैशनेबल समय में ज्यादातर लड़कियों चेहरे की ख्ूाबसूरीत का ध्यान रखती है जिससे बाल बेजान रूखें और डेड्रंफ की समस्या होने लगती है ऐसे में इनसे बचने के लिए कई लड़किया बालों में मेहंदी लगाना पसंद करती है
वैसे भी इन दिनों मार्केट में महंगे से महंगे प्रोडक्ट्स बालों को खूबसूरत और काले करने का दावा करते है पर इनमें मौजूद केमिकल बालों को ही नहीं बल्कि त्वचा को भी नुकसान पहुंचाते है इसलिए आज हम आपकों बालों में मेहंदी लगाने के फायदों के बारे में बताएंगे जो बालों को इन समस्या से दूर ही नहीं करता है बल्कि एक ओषधि के रूप में भी काम करता है आइए जानते है किस तरह
अगर आप कई दिनों से डैंड्रफ और बालों के गिरने की समस्या से परेशान है तो आप मेंहदी का इस्तेमाल करें जिससे आपकों फायदा मिलेगा इसी तरह अगरबालों में रूसी की समस्या है तो आप मेंहदी का इस्तेमाल करके इस समस्या से निजात पा सकते है दरअसल इसमें एंटी.बैक्टीरियल गुण पाया जाता है जो संक्रमण से सुरक्षा देने का काम करता है इसी तरह अगर आपके बाल रूखें है जिससे आप बेहद परेशान है तो आप दो चम्मच मेंहदी पाउडर में एक चम्मच ऑलिव ऑयल और एक चम्मच अंडे की सफेदी मिक्स करें इसके बाद जब ये सूख जाए तो हल्के गुनगुने पानी से सिर को वॉश करें जिससे बाल रूखे भी नहीं होंगे और उन्हें पोषण भी मिल जाएगा
आपकों बतादें की मेंहदी बालों को कंडीशन करने में काफ ी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है ऐसे में आप ब्यूटी प्रोडेक्ट की जगह इन्हे इस्तेमाल कर सकते है जिससे बाल घने, मजबूत और काले होने लगते है