Health tips: नीम की पत्तियां स्वास्थ्य के लिए होती है फायदेमंद, जानिये कैसे?
कुछ ऐसी बीमारियां होती है जिनका उपया प्रकृति में छुपा होता है लेकिन हम जानकारी के अभाव में उसे पहचान नही पाते है। प्राचीन समय में महिलाएं किसी भी तरह की बीमारी के उपचार के लिए पेड़ पौधों की पत्तियों का इस्तेमाल करना बेहतर मानती है।
ऐसे ही नीम का उपयोग भारत ही नही विदेशों में कई तरह की आयुर्वेदिक दवाईयों का इस्तेमाल के रुप में किया जाता है। नीम की पत्तियों में बैक्टिरिया और वायरस से लड़ने की क्षमता होती है और यह मधुमेह और मलेरिया जैसी गंभीर बीमारियों के लिए भी काफी असरदार होती है।
नीम की पत्तियां आपकी खूबसूरती के लिए काफी असरदार होती है। इसके लिए आप नीम की पत्तियों को पिसकर फेस पर 20 मिनट तक लगाए रखें इसके बाद ठंडे पानी से फेस को धो लेवें। इससे आपके फेस पर गजब सा निखार दिखाई देगा।
दांत में दर्द और मुंह के रोगों से मुक्ति दिलाने में नीम काफी लाभकारी है। यह मुंह में होने वाले बैक्टरिया को दूर करने का काम करती है। नीम का रस दांतो के मसूड़ों में रगड़ने से आपके दांतो के कीड़ो की परेशानी दूर होगी।जूं की भी परेशानी को दूर करने में नीम काफी असरदार है।