Health Tips: सर्दी के मौसम में सेहत के लिए बहुत ही लाभकारी होती है ज्वार की रोटी, सेहत को मिलते हैं ये लाभ
इंटरनेट डेस्क। सर्दी के मौसम में लोगों को अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखना होता है। इस मौसम में पाचन तंत्र और इम्यूनिटी कमजोर होने के कारण हमें सेहत से जुड़ी कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ जाता है। आज हम आपको एक चीज के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिसकी रोटी बनाकर खाने से सर्दी के मौसम में आपसे कई बीमारियां दूर हो जाएंगी।
आज हम आपको ज्वार की रोटी के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, इस रोटी को खाने से न केवल पाचन तंत्र मजबूत रहता है बल्कि कई बीमारियों से भी राहत मिलती है। इसमें कैल्शियम, पोटैशियम, फॉस्फोरस, आयरन, प्रोटीन, विटामिन-बी, कॉम्प्लेक्स जैसे कई पोषक तत्व मिलते हैं।
इसकी रोटी खाने से पाचन तंत्र सही रहता है, कब्ज जैसी समस्या भी नहीं होती। वहीं फायबर मिलने से व्यक्ति का मोटापा नहीं बढ़ता है। वहीं दिल की बीमारी से बचाव भी होता है। आपको आज ही अपनी डाइट में इस रोटी को शामिल कर लेना चाहिए।
PC: youtube, 1mg, freepik