PM Kisan Yojana: क्या 16वीं किस्त से वचिंत रहे किसानों को अब भी मिल सकता है लाभ? जान लें आप
इंटरनेट डेस्क। पीएम नरेन्द्र मोदी की ओर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त जारी की जा चुकी है। पीएम मोदी ने 9 करोड़ किसानों को इस किस्त का लाभ दिया है। उन्होंने डीबीटी के माध्यम से किसानों के बैंक खातों में किस्त के पैसे भेजे। हालांकि, आवेदन करने वाले कई किसानों को किस्त का लाभ नहीं मिला है।
अब इन किसानों के मन में ये सवाल जरूर ही उठ रहा होगा कि क्या उन्हें अब भी 16वीं किस्त का लाभ मिल सकता है। आपको बता दें कि इन किसानों को अब भी योजना की इस किस्त का लाभ मिल सकता है। इसके लिए किसानों को जरूरी अटके हुए काम पूरे करने होंगे। इन किसानों को ई-केवाईसी, भू-सत्यपान, आधार को बैंक खाते से लिंक करवाना आदि कामों को निपटा लेना चाहिए।
इसके बाद राज्य सरकार की ओर से इन किसानों का नाम क्लियर करके आगे दिया जाएगा। इसके बाद सब कुछ सही होने पर मोदी सरकार की ओर से पैसे जारी कर दिए जाएंगे।
PC: Zee news
नोट: नवीनतम क्रिकेट समाचारों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।