लगभग नींबू का इस्‍तेमाल डेली रुटीन में हर क‍िचन में क‍िया जाता है। अभी गर्मी में सभी लोग नींबू-पानी, नींबू वाली चाय, सलाद में नींबू का रस डालकर कहते है। नींबू में विटामिन सी सबसे अधिक होता है जो चेहरे की खूबसूरती के साथ संपूर्ण सेहत के लिए काफी हेल्दी होता है। लेकिन नींबू के फायदे तो हमने जान लिया लेकिन क्या नींबू के पत्ते के फायदे आप जानते है, आपको बता दे नींबू के पत्ते सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं।

नींबू के पत्तों के लाभ (Benefits Of Lemon Leaves)

1. अगर आप नीबू के पत्ते का चाय बना कर पीते है तो ये आपके बॉडी को एनर्जी देगा साथ ही इम्युनिटी को भी मजबूत बनाएगा।

2. यदि आपको सिर दर्द हो रहा है, तो आप नींबू के पत्तों का रस निकालकर सूंघे,ऐसे करने से आपके सर का दर्द छूमंतर हो जायेगा।

3. सौंदर्य उत्पादों में नींबू की पत्तियों के अर्क का इस्तेमाल किया जाता है, ताकि त्वचा दमकती रहे।

Related News