Health khabar: आज ही बंद कर दे अखबार में लपेटा हुआ खाना नहीं तो बाद पछताने का नहीं मिलेगा मौका
कई लोग सिल्वर फॉइल में रोटी या खाने की चीजें रखकर खाते हैं, तो कई लोग अखबार में रोटी या खाने की चीजे लपेट कर रख देते हैं और फिर उसे खाते हैं,लेकिन आज हम आपको जो बात बता रहे इसके बाद से आप ऐसा करना भूल जायेंगे, बहुत बार यात्रा के दौरान हम अखबारों पर रख कर भोजन करते है, या खाना घर से अखबार में पैक करके लेकर जाते है। लेकिन ये आपके लिए कितना खतरनाक है आज जानिए,
देश के खाद सुरक्षा नियामक FSSAI ने ऐसा करने वालों को सचेत किया है, एफ एस एस ऐ आई ने बताया की ऐसा करने से लोगों के शरीर में कैंसर जैसे घातक रोग को पैदा करने वाले कारक तत्व पहुँचते है। क्योंकि अखबार छापने में इस्तमाल होने वाली स्याही में कई तरह के खतरनाक बायोएक्टिव तत्व होते है जिसका हमारे शरीर पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है।
FSSAI ने लोगों को खाने को अखबार में पैक कर देने और उसपर खाने को लेकर लोगों को आगाह किया है इसलिए अगर आप भी ऐसा कर रहे है तो हो जाये सावधान, नहीं तो आगे जाकर परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।