Travel Tips: आपको भी है आईलैंड घूमने का शौक, तो भारत की इन जगहों पर जाने का करें प्लान !
घूमने का शौक सभी को होता है सभी लोग अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर घूमने जाने का प्लान करते हैं। सभी लोग अपनी अपनी पसंदीदा जगहों पर जाने का प्लान करते हैं। कुछ लोग पहाड़ी इलाकों में घूमने का प्लान करते हैं तो कुछ लोग धार्मिक जगह पर इसी तरह कुछ लोगों को आईलैंड पर घूमने का शौक होता है। और यदि बात आईलैंड घूमने की हो और मालदीव का जिक्र जरूर होता है। यदि आप भी अपना वेकेशन इस बार आइलैंड पर बिताने का प्लान कर रहे हैं तो आप मालदीव जाने की बजाय भारत में इन जगहों पर जाकर आयरलैंड का मजा ले सकते हैं। आईएएस ले के माध्यम से जानते हैं भारत देश की इन जगहों के बारे में जहां पर जाकर आप मालदीव घूमने जैसा मजा ले सकते हैं। आइए जानते है विस्तार से -
* हैवलॉक द्वीप :
अंडमान में स्थित हैवलॉक द्वीप दुनिया के बेहतरीन समुद्र तटों में से एक है जो अपने आप में एक बेहतरीन टूरिस्ट पैलेस के रूप में जाना जाता है। यहां पर द्वीव की सफेद के किनारे बैठें और नीले आसमान के नीचे नीले पानी को देखने का जो मजा है वह बहुत ही अलग अनुभव देने वाला होता है आप यकीन नहीं करेंगे इस जगह पर जाकर आप अपने तनाव को पूरी तरह से दूर कर सकते हैं।
* एलीफेंटा द्वीप :
यदि आप आईलैंड पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इसके लिए आप अगली बार मुंबई के एलिफेंटा दीप जाने का प्लान कर सकते हैं। यह जगह मुंबई हार्वर के उत्तर पूर्व दिशा में स्थित है। आपको बता दें कि यूनेस्को ने इस जगह की प्राचीन भारतीय सुंदरता को देखते हुए इन rock-cut अजूबों को विश्व धरोहर स्थल के लिस्ट में शामिल कर दिया है। यहां पर आप घूमने का मजा ले सकते हैं।
* दिवार द्वीप :
अगली बार आप भी आईलैंड का मजा लेने के लिए घूमने के लिए गोवा में स्थित दीवार द्वीप जाने का प्लान कर सकते है। ऐसा छिपा हुआ रत्न बाला भारत में और कहां देखने को मिल सकता है कहने का मतलब यह है कि इतनी सुंदर जगह भारत में और कहां देखने को मिल सकती है। पंजिम से केवल 10 किलोमीटर दूर स्थित इस जगह पर जाकर आप मालदीव में घूमने जैसा मजा ले सकते हैं।