इंटरनेट डेस्क। हमारे देश में मानसून दस्तक दे चुका है। और बारिश स्टार्ट हो चुकी है इस बारिश के मौसम में कई बीमारियां तेजी से फैलती है। इन बीमारियों में एक बीमारी डेंगू भी है। वैसे तो डेंगू को एक सामान्य बीमारी माना जाता है। लेकिन अगर इस बीमारी का समय रहते इलाज न किया जाए तो यह बीमारी आपके लिए खतरनाक साबित हो सकती है। और इंसान की हालत बिगड़ सकती है। इस बीमारी में व्यक्ति की प्लेटलेट्स का स्तर बहुत कम हो जाता है। कभी-कभी डेंगू के कारण कई मरीजों को हेमरेजिक फीवर और डेंगू शॉक सिंड्रोम भी हो जाता है। एक्सपर्ट के अनुसार बारिश के दिनों में बहुत सी जगह पानी काटा हो जाता है इस पानी में डेंगू फैलाने वाला बैक्टीरिया लार्वा पनपता है। जिससे इस पानी में उत्पन्न होने वाले मच्छर से बचाव करना बहुत आवश्यक है। आइए इस लेख के माध्यम से आपको बताते हैं। आइए लेख के माध्यम से आपको बताते हैं डेंगू के लक्षण और इससे बचाव के उपायों के बारे में विस्तार से -

* डेंगू से पीड़ित मरीज इन बातों का रखें खास ध्यान :

1. इस मौसम में शरीर को पूरी तरह हाइड्रेट रखें।

2. समय - समय पर प्लेटलेट्स काउंट की करते रहे जांच ।

3. अनार पपीता और हरी सब्जियों सहित हेल्दी फूड्स को करे डाइट में शामिल,

4. नारियल पानी पीएं का करते रहे सेवन :

* शरीर में डेंगू होने पर दिखाई देते है ये लक्षण :

अगर आपको डेंगू की समस्या है तो इसके लक्षण आपको तीन-चार दिन में अपने शरीर में दिखाई देने लगेंगे इस बीमारी में सबसे पहले आपको हल्का बुखार और तेज सिर दर्द होने की समस्या होती है फिर धीरे-धीरे मांसपेशियों में दर्द होने लगता है और साथ ही उल्टी थकान की समस्या होने लगती है। अगर हमारी अपना गंभीर रूप धारण कर लेती है तो नाक और मसूड़ों से खून भी आने लगता है और कभी कभी प्लेटलेट्स भी तेजी से कम होने लगती है। और कभी-कभी बीपी भी अचानक बहुत ज्यादा बढ़ जाता है।

* डेंगू की बीमारी से बचने के लिए करें ये उपाय :

1. कूलर और गमलों का पानी को नियमित तौर पर बदले।

2. घर के आसपास गंदगी और पानी जमा न होने दें।

3. सोते समय मच्छरदानी का जरूर करे प्रयोग।

4. घर में सफाई का मुख्य रूप से रखे खास ध्यान ।

Related News