बालों में मेहंदी लगाने के कई फायदे होते हैं जिनमें से पहला तो यही है कि यह बालों की सीरत बदल देती है और स्कैल्प की सेहत सुधारने के लिए मेहंदी लगाई जा जाती है,मेहंदी लगाने पर बालों को लंबा होने में मदद मिलती है और हेयर ग्रोथ प्रोमोट होती है इन सब के अल्वा आपके बाल बहुत ज्यादा रूखे-सूखे हैं या उनमें जरूरत से ज्यादा तेल नजर आने लगा है तो मेहंदी लगाई जा सकती है क्योंकि यह बालों के पीएच लेवल्स और ऑयल प्रोडक्शन को बैलेंस करने का काम करती है।

आइये जानते है महेंदी में किन 2 चीज़ो को मिला के लगे ताकि आपके बाल को लम्बा करने में मदद हो।

मेहंदी और केला :बालों पर मेहंदी के साथ केला मिलाकर भी लगाया जा सकता है,इस पेस्ट को बनाने के लिए एक बर्तन में मेहंदी लेकर उसमें एक केला मसलकर डाल देना है और जरूरत के अनुसार पानी मिलाकर पेस्ट तैयार करना है इसके बाद इस पेस्ट को कम से कम 7 से 8 घंटे तक ढक्कर रख देना है, अब इस पेस्ट को बालों पर 5 से 10 मिनट के लिए लगाए रखने के बाद धो लेना है, इस बात का ध्यान रखना है कि आप इस मिश्रण को बहुत ज्यादा देर बालों पर ना रखें वर्ना आपके बाल लाल भी हो सकते हैं।

मेहंदी और आवला के मिश्रण भी बालो को लम्बा करने में मदद करता है, आइये जानते है इस मिश्रण को बनाने की विधि,इस मिश्रण को बनाने के लिए एक बर्तन आपकी बालो की लम्बाई के आवश्यक्ता अनुसार मेहंदी ले लीजिए इसके बाद आंवला को सुखाकर और पीसकर तैयार किया पाउडर कम से कम एक कप,को इस मेहंदी में मिला लेना है,इसके बाद दोनों को अच्छे से मिलाकर पेस्ट बना लेना है तकरीबन 10 मिनट बालों पर रखने के बाद शैंपू से बाल धो लें,इस पैक को 15 दिन में एकबार लगा लगाए ।

Related News