देश में इनफर्टिलिटी (Infertility) यानी बांझपन की समस्या काफी बढ़ रही है. इनफर्टिलिटी होने का मुख्य कारण खराब शारीरिक सेहत और हार्मोन के असंतुलन को माना जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि डिजिटल डिवाइस यानी मोबाइल, टीवी और लैपटॉप के जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल की वजह से बांझपन की समस्या बढ़ रही है। शादी के बाद देखा जा रहा है कि संतान की चाहत के लिए लोग आईवीएफ क्लीनिक के चक्कर लगा रहे हैं. अब कई मामलों में पुरुष भी बांझपन का शिकार हो रहे हैं. कोरोना महामारी के बाद से तो लोगों में इन डिजिटल डिवाइस का प्रयोग काफी बढ़ गया है. लेकिन इस सब की वजह से सेहत पर गंभीर असर पड़ रहा है. दुनियाभर में हुई कई रिसर्च में यह सामने आया है कि इन उपकरणों की वजह पुरुषों में स्पर्म काउंट कम हो रहा है और इनफर्टिलिटी की परेशानी हो रही है.आइए इस लेख में एक्सपर्ट से जानते हैं कि डिजिटल उपकरणों की वजह से बांझपन क्यों बढ़ रहा है। जानते है विस्तार से -

* ज्यादा टीवी देखने से स्पर्म काउंट होता है कम :

ब्रिटिश जर्नल ऑफ स्पोर्ट्स मेडिसिन की एक रिसर्च में बताया गया है कि टीवी देखने से स्पर्म काउंट का सीधा संबंध है. इस रिसर्च में 18 से 20 साल की उम्र के 200 छात्रों के स्पर्म सैंपल लिए गए थे जिसकी रिपोर्ट में पता चला जो छात्र लगातार टीवी देखते हैं, उनका स्पर्म काउंट 37 मिलियन प्रति मिलीमीटर रहा, जबकि जिन छात्रों ने बहुत ही कम टीवी देखा उनका काउंट 52 मिलियन प्रति मिलीमीटर आया। अमेरिकन जर्नल ऑफ एपिडिमायलॉजी में प्रकाशित हुई स्टडी के मुताबिक, एक सप्ताह में 20 घंटे से ज्यादा टीवी देखने से स्पर्म काउंट में 35 फीसदी की गिरावट आ जाती है।

* जंक फूड की वजह से भी बढ़ रही परेशानी :

डॉ. गुंजन के मुताबिक, जंक फूड खाने और अव्यवस्थित लाइफस्टाइल इंसान को मोटापे की तरफ ले जा रहे हैं, और ये भी बांझपन का प्रमुख कारण है. मोटापे के कारण पुरुषों में सेक्स की इच्छा में कमी आने लगती हैं. मोटापे से सेक्सुअल डिजायर्स तो कम होती ही हैं, साथ ही जल्दी थकान भी हो जाती है।

* फोन से इस तरह प्रभावित होती है फर्टिलिटी :

लंबे समय तक मोबाइल रखने और गोद में लैपटॉप रखने से स्पर्म काउंट की गुणवत्ता खराब होती है. पुरुषों में स्पर्म प्रोड्यूस करने वाले जो टेस्टेस होते हैं उनपर हीट का असर महिलाओं की ओवैरीज की तुलना में ज्यादा होता है. ऐसे में इन उपकरणों की गर्मी और रेडिएशन स्पर्म सेल की ग्रोथ को बहुत नुकसान पहुंचाते हैं. डॉ. गुंजन बताती हैं कि स्मार्टफोन का ज्यादा उपयोग करने से पुरुषों में स्पर्म काउंट घटने का खतरा रहता है. साथ ही उनके अंदर फुर्ती की कमी भी हो जाती है. रेडिएशन के कारण डीएनए भी डैमेज हो जाता है , जिससे सेल्स की खुद को रिपेयर करने की क्षमता कम हो जाती है. इस तरह रेडिएशन की वजह से फर्टिलिटी में परेशानी होती है।

Related News