Health Care Tips: शरीर में हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या होने पर ना करें लापरवाही, होते हैं कई बड़े नुकसान !
इंटरनेट डेस्क. हमारी सेहत के लिए हाई कोलेस्ट्रॉल बहुत ही नुकसानदायक होता है वर्तमान समय में इस समस्या से पीड़ित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। हाई कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर हमारे शरीर में लक्षण नजर नहीं आते। यदि वक्त रहते हैं इस समस्या को कंट्रोल नहीं किया जाए तो यह हमारे शरीर को काफी नुकसान पहुंचा सकती है। हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या के होने का मुख्य कारण हमारी जीवनशैली और खानपान में की गई लापरवाही होती है जिसकी वजह से हमारे खून में बेड कोलेस्ट्रोल जमा होने लगता है। आइए इस लेटर माध्यम से आपको बताता है कि शरीर में हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या होने पर क्या-क्या नुकसान होते हैं -
* हो सकती है हाई ब्लड प्रेशर की समस्या :
शरीर में हाई कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बढ़ने से हमारी धमनियों में ब्लड का संचार मुश्किल हो जाता है जिससे शरीर में हाई ब्लड प्रेशर की समस्या हो सकती है। हमारी धमनियों द्वारा शरीर के सभी उसको में खून पहुंचाया जाता है लेकिन जब हमारे शरीर में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बढ़ने लगती है तो इन धमनियों में ब्लॉकेज होने लगते हैं जिसकी वजह से खून को अपनी जगह पहुंचने में ज्यादा प्रेशर लगाना पड़ता है।
* हो सकती है किडनी डेमेज :
शरीर में हाई कोलेस्ट्रॉल की वजह से आपकी किडनी भी डैमेज हो सकती है हाई कोलेस्ट्रॉल की वजह से गुर्दे की धमनियों में क्लॉक बिल्डअप होने लगता है जिससे किडनी तक ब्लड को पहुंचने में कई समस्याएं होती है। किडनी हमारे शरीर में फिल्टर का काम करता है जिसकी सुरक्षा करना बहुत जरूरी है।
* नसों में ब्लॉकेज की समस्या :
शरीर में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बढ़ने पर हमारी नसों में ब्लॉकेज की समस्या होने लगती है। क्योंकि कोलेस्ट्रॉल हमारी नसों में जमा होने लगता है जिससे रक्त संचार में परेशानी होती है। जिसकी वजह से हमारे शरीर के सभी हिस्सों में रक्त ठीक तरह से नहीं पहुंच पाता और हमारे शरीर में कई तरह के नुकसान होना तय है।