दुनिया में सालों तक राजा-महाराजाओं का शासन रहा है और इस दौरान इनसे जुड़े कई दिलचस्‍प किस्‍से भी सुनने को मिलते हैं। ऐसी कई रानियां हैं जिनके कारनामे सुनकर लोग दंग रह जाते हैं और आज हम आपको एक ऐसी ही रानी के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके बारे में सुनकर आपके होश उड़ जाएंगें। हम बात कर रहे हैं इतिहास की किताबों में होने वाली रानी एनजिंगा की।

ए‍नजिंगा एमबांदी एक तेज दिमाग वाली और शातिर रानी थी। उसे युद्ध में कोई परास्‍त नहीं कर सकता था। कई लोगों का कहना था कि एनजिंग एमबांदी रानी बहुत अच्‍छी थी लेकिन कई लोग ये भी मानते हैं कि वो बहुत क्रूर भी थी।

इतिहासकारों ने इस बात का जिक्र किताबों में कर रखा है। किताबों में यह बात साफ अक्षरों में लिखी हुई है कि जब रानी एनजिंगा एमबांदी अपने किसी भी आशिक के साथ संबंध करती थी तो उसके बाद उसे वापिस घर नहीं जाने देती थी बल्कि उसे जिंदा जला दिया करती थीं।

जब भी रानी की किसी के साथ संबंध बनाने की इच्‍छा होती थी तो वो दो लड़कों को आपस में तब तक लड़वाती थी जब तक कि दोनों में से कोई एक मर ना जाए और जो जीत जाता था उसके साथ रानी संबंध बनाती है, और फिर बाद में उसे जलाकर मार देती थी।

Related News