Hair care: बालों में बेसन लगाने से होते हैं ये फायदे, जानकर हैरान रह जाएंगे
लाइफस्टाइल डेस्क। घने और खूबसूरत बाल पाने के लिए लोग तरह-तरह के शैंपू और हेयर पर का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इनसे भी उनके बाल घने और खूबसूरत नहीं बन पाते हैं। कई बार तरह-तरह के हेयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने की वजह से बालों में डैंड्रफ,खुजली और बाल झड़ने की समस्या भी शुरू हो जाती है। आयुर्वेद में घने और खूबसूरत बाल पाने के कई देसी तरीके बताए गए हैं। आज हम आपको उन्हीं में से बेसन का एक अचूक नुस्खा बताने जा रहे हैं। घने और खूबसूरत बाल पाने के लिए शैंपू की जगह की जगह हफ्ता मे दो बार बेसन को पानी मे घोल कर बालों में लगाए, फिर एक घंटे बाद धो ले। इस नुस्खे का इस्तेमाल करने से बाल काले, घने और लंबे हों जाएंगे।