इस बात को हम सभी अच्छी तरह जानते हैं कि पैरों में पसीना आना एक आम बात है गर्मियों के मौसम में सभी लोगों को पसीना आता है लेकिन अगर आपको अचानक से पैरों के तलवों में ज्यादा पसीना आने लगे तो यह आपके लिए खतरा भी हो सकता है क्योंकि पैरों के तलवों में पसीना आना कोई सामान्य बात नहीं है यह कहीं बीमारी की वजह बन सकता है। हमारे शरीर के कुछ इससे ऐसे होते हैं जिन पर अचानक से पसीना आना कई बीमारियों का संकेत हो सकता है जिनकी अगर समय पर पहचान करना जरूरी है। आइए इस लेखक के माध्यम से आपको बताते हैं कि पैरों के तलवों पर पसीना आना किन-किन बीमारियों का संकेत हो सकता है। आइए जानते है -


* दिल से जुड़ी बीमारियां :

दिल से जुड़ी बीमारियां होने पर अक्सर पैरों के तलवों में पसीना आने लगता है यदि आपको भी पैरों में पसीना आने के साथ अपने शरीर में घबराहट होती है और आपके तलवे पसीने की वजह से ठंडे हो जाते हैं तो यह दिल से जुड़ी बीमारियों का संकेत हो सकता है क्योंकि हार्ट अटैक आने से पहले भी ऐसे ही लक्षण दिखाई देते हैं यदि आपको सीने में दर्द के साथ पसीना आने लगे तो आपके शरीर में दिल से जुड़ी कोई बीमारी हो सकती है।


* डायबिटीज की हो सकती है समस्या :

डायबिटीज की बीमारी का एक लक्षण होता है पैरों के तलवों में पसीना आना। इस बीमारी में शरीर में शुगर का लेवल बढ़ जाता है और पैरों में पसीना आने लगता है यदि आपको कुछ खाने के बाद अचानक से पैरों के तलवों में पसीना आने लगे तो यह आपके शरीर में डायबिटीज की बीमारी का संकेत हो सकता है इसकी जांच करवा कर ट्रीटमेंट जरूर लें।


* थायरॉइड का खतरा :

वर्तमान समय की समस्या होना एक आम समस्या हो गई है थायराइड होने पर शरीर में कई तरह के लक्षण दिखाई देते हैं जिसमें से 1 लक्षण पैरों में पसीना आना भी है। थायराइड एक गंभीर बीमारी है यदि इस बीमारी के लक्षणों कि समय रहते हैं पहचान कर ली जाए और इलाज शुरू कर दिया जाए तो गंभीर स्थिति होने से रोका जा सकता है।


* मेनोपॉज की समस्या :

जब किसी लड़कियां महिला में मासिक धर्म बंद होने पर आता है तो उसे मेनोपॉज कहते है ऐसी स्थिति से पहले पीड़ित महिला को घबराहट के साथ पैरों के तलवा में पसीना आने जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। यदि किसी महिला में 40 वर्ष की उम्र के बाद लगातार ऐसे लक्षण दिखाई देते हैं तो यह मेनोपॉज का संकेत हो सकता है।

Related News