Happy Dhanteras 2022: अपने करीबियों को भेजें शुभकामनाओं भरे सन्देश
दिवाली वीक की शुरुआत धनतेरस पर्व के साथ होती है. यह पर्व अपने आप में बेहद खास और महत्वपूर्ण है। इस पर्व पर मान्यता है कि लोग अपने घर में झाड़ू, पीतल आदि की खरीदारी करते हैं, जिससे मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त हो सके. ऐसे में बता दें कि आप धनतेरस पर अपनों को कुछ प्यार भरे संदेश भेज सकते हैं। आज हम लेकर आये हैं धनतेरस के खास मौके पर अपने करीबियों के लिए शुभकामना भरे संदेश।
दीपों का ये पावन त्योहार
आपके लिए लाए खुशियां हजार
मां लक्ष्मी विराजें आपके द्वार
हमारी शुभकामनाएं करें स्वीकार
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
सोने का रथ, चाँदी की पालकी,
बैठकर जिसमें है माँ लक्ष्मी आई,
देते है आपको और आपके पूरे परिवार को
धनतेरस 2022 की बधाई।
दिवाली के दीए रोशन करें आपका घर द्वार
सफलता चूमें आपके कदम बारम्बार
इसी शुभकामना के साथ मनाएं आप दिवाली का त्योहार
शुभ दीपावली
रंगोली से सजा हो आपका घर आंगन
दिवाली के त्योहार सा जगमगाए आपका सारा जीवन
हैप्पी दिवाली 2022
हर घर में हो रोशनी
न हो किसी के घर में सूनी दिवाली
हर घर में आएं खुशियां
हर घर में मने खुशियों भरी दिवाली
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं