Happy Guru Nanak Jayanti Wishes 2022: गुरु नानक जयंती की शुभकामना के मेसेज भेजे दोस्त और रिश्तेदारों को
गुरु नानक देव जी सिख धर्म के पहले गुरु माने जाते हैं। इतिहासकारों के अनुसार गुरु नानक देव जी का जन्म वर्ष 1469 में कार्तिक पूर्णिमा के दिन हुआ था। इस पर्व को गुरु पूरब या प्रकाश पर्व के नाम से भी जाना जाता है। गुरु नानक जयंती के मौके पर गुरुद्वारों में गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ किया जाता है और उनके शिक्षा के विषय में बताया जाता है। इस विशेष अवसर पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को शुभकामना संदेश भेजना ना भूलें।
गुरु नानक जयंती की ढेरों शुभकामनाएं
* वाहेगुरु का आशीष सदा,
मिले ऐसी कामना है हमारी,
गुरु की कृपा से आएगी,
घर-घर में खुशहाली
गुरुपर्व की शुभकामनाएं।
* वाहे गुरु जी का खालसा वह गुरु जी की फतेह,
जो बोले सो निहाल।
गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं!!
* वाहे गुरु का आशीष बना रहे सदा
बस यही कामना है हमारी,
सभी घरों में बनी रहे सदा खुशहाली
* खुशियां और आपका जन्म-जन्म का साथ हो
हर किसी की जुबान पर हंसी की बात हो,
जीवन में कभी कोई मुसीबत आए भी
तो आपके सर पर गुरु नानक का हाथ हो।
गुरुपर्व की शुभकामनाएं !!
* प्रकाश पर्व आपके जीवन को रोशनी से भर दे
आपके परिवार को सभी दुखों से दूर करे
गुरु नानक जयंती व प्रकाश पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं!!
* सतगुरु सब दे काज संवारे
आप सब को प्रथम सिख गुरु
नानक देव जी के जन्म दिवस की
हार्दिक बधाइयां!!