फैशन और ड्रेसिंग स्टाइल से जुड़ी हर छोटो बड़ी खबरों को जानने के लिए हमारे चैनल को फॉलो करें।

बॉलीवुड जगत में आज एक ऐसी अदाकारा का जन्‍मद‍िन है जिसने न केवल अपनी एक्‍ट‍िंग और अदाओं से बल्‍कि अपने डांस से न जाने कितने द‍िनों को धड़काया है। हम बात कर रहे हैं अभ‍िनेत्री रेखा की। रेखा का आज जन्‍मद‍िन है। वो 64 साल की हो गई हैं। रेखा काफी समय से लाइमलाइट से दूर हैं, लेकिन आज भी बॉलीवुड की शान है।

इवेंट हो या कार्यक्रम जब भी वो श‍िरकत करती हैं तो पूरी महफ‍िल उन्‍हीं की हो जाती हैं। साड़ी लुक को लेकर रेखा की अदाए बहुत ही निराली है। उनका हर एक लुक बहुत ही चर्चे में होता है। लेकिन आज के दिन हम आपको रेखा की कुछ तस्वीरें दिखाएंगे जिसे सायद आपने इससे पहले नहीं देखा होगा।

रेखा की ज‍िंदगी एक बंद क‍िताब की तरह है। उस क‍िताब के पन्‍ने पलटते हैं, तो उनके बारे में तमाम राज खुलते हैं। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्‍चन के नाम के बिना रेखा की जिंदगी अधूरी सी है। फिल्म 'दो अनजाने' में अमिताभ और रेखा ने पहली बार साथ काम किया और ये अनजाने एक दूसरे के करीब आ गए। बॉलीवुड गलियारों में इस बात की चर्चा होती है कि रेखा अमिताभ के नाम का स‍िंदूर लगाती हैं। लेकिन सच क्या है ये तो पता ही नहीं।

Related News