साड़ी पर खूब जंचता है ये जूड़ा, इस तरह बनता भी है आसानी से
लाइफस्टाइल डेस्क: आजकल के इस फैशन दौर में लड़कियां अपनी ख्ूाबसूरती का खास ध्यान रखती है जिससे वह हर मौके पर स्टाइलिश और खूबसूरत नजर आ सके वैसे भी अक्सर यहीं देखा जाता है की महिलाएं किसी भी पार्टी या फंक्शन में जाने की तैयारी करती है तो साडी पहनना उन्हे ज्याद पसंद आता है इसी तरह बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियाँ भी स्पेशल इवेंट्स और वेडिंग फंक्शन के दौरान साडी पहने नजर आती है और अपने बालों में यूनिक स्टाइल की तरह जुड़ा कैरी करें हुए भी नजर आती है जिसमें उनका लुक बेहद ही ख्ूाबसूरत नजर आता है इसलिए आज हम आपकों अलग अलग तरह के लेटेस्ट जुड़ो के बारे में बताएंगे जो आपकी ख्ूाबसूरती में चार चांद लगा देंगे
’ हेयर पफ़ पोनीटेल अगर आप किसी खास फंक्शन का अटैंड कर रहे है तो आप हेयर पफ पोनीटेल जुड़ा कैरी करें जिसके लिए आप हल्का सा पफ बनाएं और पोनीटेल बना लें इससे आपको यह लुक काफी खास नजर आएगा इसी तरह आप स्ट्ड जुड़ो भी बना सकते है जो बालों को बिखरने नहीं देता है और इसे साधारण जूड़े की तरह ही लगाया जाता है इसके लिए आप अच्छी सी क्लिप यूज करें जिससे ये जूड़ा सूना न लगे
इसके अलावा अगर आप किसी खास पार्टी में जा रही है तो आप ट्वीस्टेड जूड़ा कैरी करें विंटेज लुक के लिए ये जूड़ा सबसे खास माना जाता है जिसके लिए आपकों इसे पिन से कसना पड़ता है और यह फैंसी साड़ी पर बनाया जाता हैण् किसी भी पारंपरिक परिधान पर यह अच्छा नहीं लगता है इसके अलावा आप प्लेटेड बन, एम्बेल्लीस्ड जुड़ा भी बना सकती है जो आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देते है