Reasons of Hair fall in winter: इन 3 कारणों से सर्दियों में झड़ने लगते हैं बाल
लाइफस्टाइल डेस्क। सर्दियों में बाल झड़ने की समस्या सबसे ज्यादा होती है, क्योंकि इन दिनों में लोग अक्सर सिर नहाना कम कर देते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे कि सर्दियों में बाल झड़ने की समस्या से मुक्ति पाने के लिए आप सर्दियों में नहाते समय किन जरूरी बातों का ध्यान रखें।
1.दोस्तों सर्दियों में लोग अक्सर कम लाते हैं साथ ही हमारी त्वचा भी रूखी हो जाती है, जिस वजह से बालों में अधिक रूसी होने के लगती है। रूसी से खुजली होती है और खुजली बालों के झड़ने का कारण बनता है। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए सप्ताह में दो से तीन बार बालों में तेल लगाकर बालों कि मसाज करने से त्वचा की नमी बरकरार रहती है।
2.सर्दियों के मौसम में जब महिलाएं जब बालों को शैम्पू करती हैं, तो वे जल्दी सूखते नहीं। बिना सूखे ही कंघी करना या बालों को जूड़ा कर लेने से भी बाल टूटने-गिरने लगते हैं। इससे छुटकारा पाने के लिए आप हेयर ड्रायर से हल्का-हल्का बालों को सुखा लें और फिर खुला छोड़ दें।
3.सर्दियों में लोग बालों को जल्दी-जल्दी नहीं धोते हैं और जिस दिन धोते हैं, उस दिन एक ही बार में अधिक शैम्पू का इस्तेमाल कर लेते हैं। हम आपको बता दें कि एक ही बार में अधिक शैम्पू लगाने से बालों की जड़ें कमजोर हो सकती हैं, जिससे बाल टूटने लगते हैं।